Hindu organizations protest: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के खिलाफ भारत में कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने कनाडा में मंदिर पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और कनाडा सरकार से खालिस्तानियों पर जल्द से जल्द नकेल कसने की मांग की।
साथ ही भारत सरकार से भी अपील की कि वो भारत विरोधी लोगों से सख्ती से निपटें और जल्द से जल्द कार्रवाई करे।चंडीगढ़ में भी कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में गौरी शंकर सेवा दल ने विरोध प्रदर्शन किया।स्वामी महामंडलेश्वर विश्वमित्रानंद महागिरिजी महाराज ने कहा कि ये सिर्फ हिंदू मंदिर पर हमला नहीं है बल्कि दुनियाभर की हिंदू भावनाओं पर हमला है और भारत सरकार को ऐसेे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पंडित लखीराम शास्त्री, पुजारी, मंदिर गौशाला: बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है कि आप कनाडा के क्षेत्र में हमारे जो प्राण है हमारे जो सत्य सनातन के हैं ऐसे मंदिरों पर हमला कर रहे हैं। खालिस्तानी वहां पर बैठकर षड़यंत्र रच रहे हैं और हम जो भारत यहां पर आप देख सकते हैं कि हम सभी भारतीय एक समान एक परिवार वसुधैव कुटुम्बकम के नाम से जानते हैं। सत्यम परम धीमही का नारा हमारा रहता है। सत्य ही हमारा धर्म है और इसके लिए हम लोग यहां पर शांति तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत सरकार से यही प्रार्थना करते हैं कि विदेश में ये जो गतिविधियां चल रही हैं उन पर तुरंत रोक लगाई जाए और तुरंत एक्शन हो।”
विनोद कुमार, प्रदर्शनकारी- सिख भाईचारा है उसमें हमारा ऐसा कोई द्वेष नहीं है। ऐसी जो चीज हैं जो शक्तियां इनके ऊपर काम कर ही है उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई जो है वो भारत सरकार जल्दी से जल्दी करे। ताकि इसके ऊपर जो है क्योंकि हर देश में हमारे भाई बहन बैठे हुए हैं उनको असुरक्षा की भावना पैदा ना हो। उनको ऐसा ना लगे कि हम यहां पर अपनी प्रॉपर्टियां बना रहे हैं अपने बिजनेस खड़े कर रहे हैं। तो आज मंदिरों पर हमला हो रहा है और कल को उनके घरों पर भी हमला होगा। तो उसके लिए इनको अभी से ही कुछ सख्त नियम और सख्त कानून जो है वो बनाने चाहिए ताकि अगर कोई ऐसे काम करता है तो उससे सख्त से सख्त तरीके से निपटा जाए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App