अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी है। ये जानकारी देते हुए वाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने इसके साथ उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके साहसिक चुनावी अभियान के लिए बधाई दी।
Read Also: रतन टाटा की जीवनी ‘रतन टाटा ए लाइफ’ में टाटा ग्रुप को तोड़ने की साइरस मिस्री की कथित कोशिश पर हुआ ये खुलासा !
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में जो बाइडेन ने देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर जोर दिया है। वाइट हाउस ने कहा, ‘‘उन्होंने नए चुने गए राष्ट्रपति ट्रंप को वाइट हाउस में मिलने के लिए न्योता दिया है। कल राष्ट्रपति बाइडेन चुनाव नतीजों और सत्ता सौंपने पर चर्चा करने के लिए देश को संबोधित करेंगे।’’
Read Also: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गोवा दौरे पर देखेंगी भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन
ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड जे. ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया। मौजूदा प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच सहज तौर पर सत्ता हस्तांतरण के लिए वाइट हाउस आने का न्योता दिया है। नए चुने गए राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर हुई इस बातचीत की तारीफ की।’’