हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शेड्यूल हुआ जारी हो गया है। इससे पहले हरियाणा में नायब सैनी सरकार के गठन के बाद एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन हुआ था, जिसमें विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के साथ सभी विधायकों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की थी। उसके बाद अब होने जा रहा ये शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा, इस बीच 15, 16 और 17 तारीख को अवकाश रहेगा। एक तरह से ये सत्र तीन दिवसीय होगा।
Read Also: पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जोकि तीन दिवसीय होगा एवं 13, 14 और 18 नवंबर को इसमें कार्यवाही होगी। इससे पहले 15वीं विधानसभा के लिए नवगठित सैनी सरकार का पहला सत्र 25 अक्टूबर को आयोजित हुआ था। इस शीतकालीन सत्र में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अपने अभिभाषण के दौरान नायब सरकार के रोड मैप को पेश करेंगे। वहीं पहली बार जनता की आवाज बनकर विधानसभा पहुंचे 40 नए विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएँ सरकार के समक्ष रखेंगे और अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
Read Also: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडेन ने दी फोन कर बधाई
खास बात ये है, कि अभी राज्यपाल की ओर से पहले सत्र के समापन की ही स्वीकृति नहीं मिली है। इसलिए 13 नवंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र को पहला सत्र ही माना जा रहा है। इस सत्र की शुरुआत में सबसे पहले विधानसभा में सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसमें प्रदेश की नायब सरकार के 3 महीने का रोड मैप पेश किया जाएगा। इसके बाद फिर से दोबारा राज्यपाल का अभिभाषण होगा और इस दौरान पूरे साल के लिए सरकार का रोड मैप पेश किया जाएगा। इस सत्र में विपक्ष के हंगामें के साथ किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े मुद्दे गूंजने की पूरी संभावना है।