Rush on Platform: दिवाली और छठ पूजा के साथ त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर काम पर वापस लौट रहे मुसाफिरों की संख्या बहुत ज्यादा है।ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग ट्रेन के शौचालयों में यात्रा कर रहे हैं, जबकि कुछ के पास पटरियों के पास खड़े होने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
Read also- कब शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, क्या है इस बार खास ?
जनरल डिब्बों में उमड़ी भीड़ – बिहार में छठ पूजा खत्म होने के बाद राजगीर से नई दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं।हालात इस कदर खराब हैं कि एसी टिकट वाले यात्री को जनरल डिब्बे में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जबकि बिना टिकट वाले यात्री एसी बोगी में यात्रा कर रहे हैं ।एक यात्री बबलू कुमार ने कहा, “यहां बहुत भीड़ है। ऐसा लगता है कि 25 प्रतिशत लोग यहीं रह जाएंगे और ट्रेनों में नहीं चढ़ पाएंगे। चढ़ने में बहुत समस्या हो रहा है। जिनके पास टिकट नहीं है वो भी एसी में चढ़ जा रहा है। काफी भीड़ है।”
Read also- एसटी दर्जे की मांग को लेकर 12 घंटे के बंद का ऐलान, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में जनजीवन प्रभावित
बबलू कुमार यात्री- यहां बहुत भीड़ है। ऐसा लगता है कि 25 प्रतिशत लोग यहीं रह जाएंगे और ट्रेनों में नहीं चढ़ पाएंगे। चढ़ने में बहुत समस्या हो रहा है। जिनके पास टिकट नहीं है वो भी एसी में चढ़ जा रहा है। काफी भीड़ है। आपको बता दें कि छठ पूजा को देशभर में धूमधाम से मनाया गया।जम्मू कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ देकर छठ मनाई।छठ पूजा चार दिन चलती है, जिसमें चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इसका समापन हुआ ।