Jharkhand Assembly Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में “लव जिहाद, भूमि और खनन माफिया” को बढ़ावा देने और “घुसपैठियों की मदद” करने के लिए झारखंड के जेएमएम की अगुवाई वाली गठबंधन पर निशाना साधा।सीएम योगी ने झारखंड के लातेहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “झारखंड की डेमोग्राफी चेंज की जा रही है, झारखंड में व्यापक पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है। लव जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर अराजक गतिविधियों को पनपाया जा रहा है। चाहे वो लव जिहाद या लैंड जिहाद ये यहां की माटी और बेटी के लिए संकट खड़ा करने जा रहा है।
Read also- मानहानि मामले में केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को फौरी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
रोजगार पर गरमाई सियासत – यहां को नौजवान को नौैकरी नहीं मिलती। लाखों नौजवान झारखंड छोड़कर देश के अलग-अलग भागों में नौकरी और रोजगार के लिए भटक रहा है लेकिन यहां की सरकार को चिंता नहीं है। यहां की सरकार तो माफिया की गिरफ्त में है, खनन माफिया, बालू माफिया, वन माफिया, लैंड माफिया, पशु माफिया और माफिया का उपचार और घुसपैठियों का उपचार कोई है तो केवल भाजपा है, भाजपा।
Read also- हरियाणा में विश्व विख्यात कपाल मोचन मेले का हुआ शुभारंभ, प्रशासनिक प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
छाती तान करके चलते थे माफिया – आपने देखा होगा यूपी में 2017 से पहले ये माफिया ऐेसे ही छाती तान करके चलते थे और पिछले सात वर्ष में यूपी के अंदर ये किया गया कि हम लोगों ने माफिया को जहन्नुम की यात्रा पर भेज दिया है।”झारखंड की 81 सीटों वाली विधानसभा के लिए 13 और 20 नंवबर को दो चरणों में वोटिंग होगी और चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को आएगा।