Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार 11 नवंबर को एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले। मृतकों में 42 साल की पत्नी रेखा और उसके तीन बच्चे 15 साल की बेटी नव्या, 13 साल की बेटी नन्नी और 11 साल का बेटा शामिल हैं।
Read Also: Delhi Pollution: दिल्ली में एक्यूआई ‘खराब’ कैटेगरी में बरकरार
बता दें, मुकेश वर्मा दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता था, जिसकी वजह से घर से कई दिन बाहर रहना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक परिवार में विवाद के चलते सभी सदस्यों ने नींद की गोलियां खा ली थी, ये भी कहा जा रहा है कि मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी। जिसके संबंध में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि उसने परिवार की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी। लेकिन इस घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
