Anurag THakur on Congress : भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर समेत पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में चुनावी वादों को पूरा न कर पाने के लिए पार्टी पर तंज कसा।ठाकुर ने कहा कि पार्टी का इतिहास वादों को पूरा नहीं करने से भरा पड़ा है और हिमाचल प्रदेश के लोग उसे सत्ता में लाकर इसकी कीमत चुका रहे हैं। महाराष्ट्र मे 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के वास्ते भाजपा के प्रचार अभियान के लिए अनुराग राज्य में मौजूद हैं।
Read also- BJP नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस शासित राज्यों में ‘अधूरे’ वादों को लेकर पार्टी की आलोचना की
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वे महाराष्ट्र को बचाना चाहते हैं तो महायुति को वोट दें।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के नागरिकों का विकास करने के वास्ते‘‘गारंटियों की लंबी सूची’’ के साथ सत्ता में आई थी और इसके शासन के कई महीनों बाद भी लोग इन वादों के बारे में सोच रहे हैं कि ये कब पूरे होंगे।अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसी एक भी पार्टी नहीं है जिसे कांग्रेस ने कभी धोखा नहीं दिया हो।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस का इतिहास पूरे नहीं किए गए वादों और झूठे आश्वासनों से भरा पड़ा है तथा इस बार हिमाचल प्रदेश इसकी कीमत चुका रहा है।’’
Read also- PM मोदी ने पुणे की रैली में अनुच्छेद 370 पर कहा- कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही
अनुराग ठाकुर, नेता, बीजेपी- हिमाचल में 10 गारंटियां लेकर कांग्रेस आई थी। कांग्रेस ने कहा कि हम दो रुपये किलो गोबर खरीदेंगे। आजतक दो लोगों से भी नहीं खरीदा, दो साल हो गए। कांग्रेस ने कहा था कि हम 100 रुपये लीटर दूध खरीदेंगे। आजतक दो लोग से भी नहीं खरीदा 100 रुपये दूध। इन्होंने कहा था कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त में छोड़िए साहब। जो हम 125 यूनिट बिजली भारतीय जनता पाटी देती थी वो भी बंद कर दिए। अरे, साथियों..एक नहीं अनेक ऐसे वायदे इन्होंने किए जो औंधे मुंह गिरे हैं। इनके वायदे उतने ही फेल हुए, जितने कांग्रेस फेल हुई है।”
