सावधान! तेजी से फैल रहा आरएसपी इंफेक्शन, बचाव के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

RSV Infection:

RSV Infection: दिल्ली -एनसीआर में इन दिनों हल्की गुलाबी ठंड पड़ रही है।सुबह -शाम में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम का मिजाज भी तेजी से बदल रहा है।ऐसे में मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। अस्पताल में वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के मरीजों तेजी से भर्ती हो रहे है।मौसम में अचानक से आए बदलाव के कारण आरएसवी इंफेक्शन तेजी से फैलने लगा है

Read also-UP Politics: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वाराणसी में नमो घाट का किया उद्घाटन

तेजी से फैल रहा इंफेक्शन – आरएसवी इंफेक्शन में सांस से जुड़ी समस्या हो सकती है।यह संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों की सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.स्पिरेट्री सिंसाइशियल वायरस कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है आईए जानते है।

Read also-Rajasthan: टोंक हिंसा पर बिफरे कांग्रेस नेता सचिन पायलट, BJP सरकार पर दिया बड़ा बयान

खांसने या छींकने से फैल सकता है वायरस-  आरएसवी वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैल सकता है।कई बार हवा में मौजूद कणों के संपर्क में आने से दूसरे लोगों को संक्रमित भी बना सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की और बताया कि ये संक्रमण दरवाजे के हैंडल, खिलौने या टेबल को अपने हाथ से छूता है और वही हाथ बिना धोए आंख, नाक या मुंह पर लगाता है तो उसके ये संक्रमण हो सकता है।

बच्चों में पनप सकता है वायरस- यह वायरस बच्चों में तेजी से पनप सकता।वायरस से संक्रमित होने पर बच्चे में सांस लेने में कठिनाई ,भूख कम लगना और चिड़चिड़ेपन की समस्या हो सकती है। इस वायरस में शुरुआती लक्षण सर्दी-जुकाम के समान होते है।

बचाव के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1.चेहरे को न करे टच – आपको बता दें कि वायरस से बचने के लिए  मुंह, आंखों, नाक,  को छूने से बचें क्योंकि इससे वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है ।

2. हाथ को साफ रखें – बाहर से आने  पर या खाना खाते समय हाथ को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।

3. इम्यूनिटी बढ़ाएं- इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए विटामिन सी युक्त फूड्स का सेवन करें. इसके अलावा ताजे फलों और हरी पत्तेदार सब्जियों को खाएं।

4.मास्क पहनें– वायरस से बचाव के लिए मास्क पहने।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *