कार और ऑटो के बीच टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

UP Accident: Collision between car and auto, 7 people including bride and groom died, Bijnor Road Accident, Bijnor News, Kanpur News Today, Bijnor Crime News, Bijnor Accidents, Kanpur, #Bijnor, #bijnornews, #RoadAccident, #accidentnews, #Kanpur, #kanpurcity, #CrimeNews, #accidental

UP Accident: बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल हाइवे पर शुक्रवार देर रात कार ने टेंपू को टक्कर मार दी जिससे नवविवाहित जोड़े समेत सात लोगों की मौत हो गई। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि देहरादून-नैनीताल हाइवे पर धामपुर थाने के निकट शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे कार ने टेंपू से आगे निकलने के चक्कर में उसे पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे टेंपू काफी ऊंचा उछलकर बिजली के खंभे से टकरा गया।  UP Accident: 

Read Also: Health Alert: सावधान! ये आदतें उम्र से पहले ही बना सकती है बुढ़ा…

एसपी ने बताया कि कार की टक्कर लगने से टेंपू में सवार चार पुरुषों, दो महिलाओं और एक बच्ची समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टेंपू ड्राइवर अजब सिंह ने अलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि धामपुर के तीवडी़ गांव के 25 साल के विसाल और 22 साल की खुशी झारखंड में अपने शादी के बाद परिवार साथ घर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों में नवविवाहित जोड़े के अलावा, दूल्हे के 65 साल के पिता खुर्शीद , खुर्शीद के 45 साल के साढू मुमताज, मुमताज की 32 साल की पत्नी रुबी और10 साल की बेटी बुशरा शामिल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *