Weather Update : जम्मू-कश्मीर, समेत कई इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने के साथ ही दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा व उत्तर भारत के अन्य कई राज्य में सुबह-शाम के समय ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत भी हो गई है। ठंड के साथ कई राज्यों में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। दिल्ली, यूपी और बिहार के कई जिले कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी असर देखने को मिल रहा है। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होने लगी है.
केरल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- IMD के अनुसार केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड और वायनाड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना के साथ आंधी और वज्रपात की आशंका जताई गई है। बारिश से प्रदेश का मौसम कूल-कूल बना हुआ है।
Read also – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देहरादून में ‘द टोंसब्रिज स्कूल’ के वार्षिकोत्सव में की शिरकत
यूपी में मौसम का हाल- उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से गोरखपुर तक कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने इन जिलों में कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है। आज यूपी के गाजियाबाद, बागपत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर समेत कई अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इससे यातायात व्यवस्था भी भारी प्रभाव देखने को मिल सकता है। सबसे अधिक परेशानी रेल यात्रियों को हो सकती हैं.Weather Update