रोमांचक होने वाला है बिग बॉस 18… रजत दलाल की करण वीर मेहरा से तीखी बहस, फिर….

Bigg Boss 18: Bigg Boss 18 is going to be exciting... Rajat Dalal has a heated argument with Karan Veer Mehra, then....Time God,Splitsvilla,Shilpa Shirodkar,Rajat Dalal,Nomination Task,Kashish Kapoor,Karan Veer Mehra,Digvijay Singh Rathi,Chahat Pandey,Bigg Boss 18, #timegod, #ShilpaShirodkar, #BiggBoss, #biggboss18, #KaranVeerMehra, #chahatpandey, #DigvijaySingh, #kashishkapoor, #VivianDsena, #rajatdalal, #salmankhan

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के आगामी एपिसोड में फुल ड्रामा देखने को मिलेगा क्योंकि इस एपिसोड में कंटेस्टेंट रजत दलाल की करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के साथ तीखी बहस हो गई। विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा,  चाहत पांडे और ईशा सिंह के साथ रजत के बीच मुकाबले के साथ ही नोंकझोंक भी बढ़ेगी।

Read Also: आयरन लेडी की जयंती आज, ओम बिरला, खरगे संग राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

एपिसोड की शुरुआत रजत की शिल्पा और करण के साथ तीखी बहस से होती है। रजत शिल्पा पर पर्सनल अटैक करते हैं, शिल्पा की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हैं और उनसे अभद्रता करते हैं। शिल्पा ने पलटवार करते हुए रजत को चेतावनी दी कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उनके खिलाफ एकजुट होकर उन्हें उथल-पुथल कर देगी। करण ने रजत को उसके आक्रामक व्यवहार के बारे में बताते हुए शिल्पा का समर्थन किया। करण वीर मेहरा रजत दलाल से उसके पिछले जेल में बिताए समय के बारे में पूछकर उसे उकसाता है। रजत आक्रामक तरीके से जवाब देता है, लेकिन करण ज्यादा कुछ नहीं कहता, पर उसे याद दिलाता है कि बिग बॉस के घर में वे बराबर हैं। ये बातचीत बड़े विवाद की वजह बन जाती है।

Read Also: दिल्ली में लागू हुआ प्रदूषण का ‘ग्रैप-4’, BJP नेताओं ने किया ‘AAP’ के खिलाफ प्रदर्शन

उथल-पुथल के बीच, तीन नए वाइल्डकार्ड प्रतियोगी शो में शामिल हुए- एडिन रोज़, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदिति मिस्त्री, और यामिनी मल्होत्रा। वे स्प्लिट्सविला से दिग्विजय राठी और कशिश कपूर को फॉलो करते हैं। दर्शकों को विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और तेजिंदर सिंह बग्गा ने काफी रोमांचित किया है। चाहत, विवियन और अविनाश मिश्रा के साथ रजत के टकराव ने दर्शकों को बांधे रखा। चुम दरंग और सारा अरफीन खान की एक्टिविटीज भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। ।पहले बाहर हुए कंटेस्टेंट में अरफीन खान, हेमलता शर्मा, गुणरतन और शहजादा धामी शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि इस हफ्ते कोई भी निकाला नहीं गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *