गब्बर का आदेश, एक्शन मोड में हरियाणा पुलिस… वाहन चालकों की अब खैर नहीं

Haryana News: Gabbar's order, Haryana Police in action mode... Drivers are no longer well, Anil Vij , Haryana Police , Haryana Traffic Police Challan , haryana today News , Haryana High Security Number , Haryana News today in Hindi, #AnilVij, #haryana, #HaryanaNews, #traffic, #trafiicpolice, #haryanapolice, #policeman, #BJPGovernment, #security, #LatestNews, #politics, #PoliticalNews, #transport, #transportministor, #invoice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, political news in hindi

Haryana News: हरियाणा में वाहन चालकों की अब खार नहीं क्योंकि परिवहन मंत्री का आदेश मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई है। आज पुलिस ने धड़ाधड़ वाहन चालकों का चालान काटा। आश्चर्य की बात तो ये है कि उनमें से बहुत से वाहन चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही पर्याप्त कागजात मौजूद थे।

Read Also: झारखंड विधानसभा चुनाव: इंडिया गठबंधन की बढ़त पर जेएमएम कार्यालय में जश्न शुरू

दरअसल, हरियाणा में कुछ ही समय पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद अनिल विज को परिवहन मंत्री नियुक्त किया गया। जिसके बाद अनिल विज एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हरियाणा के गब्बर सिंह यानी कि अनिल विज के आदेश से पूरे हरियाणा में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस भी एक्शन में आ गई है। हरियाणा के यमुनानगर में रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रही है, जबकि यमुनानगर पुलिस ट्रैक्टर चालकों के जमकर चालान काट रही है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा में ये आदेश इसलिए भी दिए गए हैं क्योंकि वहां के ट्रैक्टर-ट्राली चालक बिना नियम फॉलो किए व्यवसायिक कार्य कर रहे हैं। उनके ऐसा करने से बहुत बड़ी परेशानी या किसी दुर्घटना के बाद पहचान में कठिनाई भी हो सकती है। इनमें से अधिकांश बजरी, लक्कड़, मिट्टी और रेत से बनाए गए हैं। ट्रैफिक एसएचओ कुशलपाल सिंह ने बताया कि नाका लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की जांच की गई है। कुशलपाल ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और बिना नंबर प्लेट वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उनका दावा था कि चालान अभियान ऐसे ही चलेगा।

Read Also: मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा का निलंबन दो दिन के लिए और बढ़ाया गया

पुलिस के एक्शन में मोड में आने का कारण अनिल विज (परिवहन मंत्री) का आदेश है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोई भी गाड़ी बिना रिफ्लेक्टर के सड़कों पर नहीं चलेगी। साथ ही, चालकों की गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं हैं, तो पॉल्युशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाएंगे। जिसके बाद अब पुलिस अभियान चला रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *