दिल्ली में गैंगस्टर के साथ हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने बीते दिन AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की थी, जिस पर देश की राजधानी में सियासी पारा चढ़ गया है। जबरन वसूली केस में गिरफ्तार हुए नरेश बाल्यान की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद उनको 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Read Also: संभल हिंसा: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- SP नेताओं की जो भाषा है वो सरकार को नहीं, हिंदुओं को धमका रहे
आपको बता दें, जबरन वसूली केस में गिरफ्तार AAP विधायक नरेश बाल्यान की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पेशी हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच DCP संजय सेन भी मौजूद रहे। कोर्ट ने केस पर सुनवाई करते हुए AAP विधायक बाल्यान को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से नरेश बाल्यान की 5 दिन की रिमांड मांगी थी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हमने पूछताछ के लिए नरेश बाल्यान को बुलाया था, लेकिन वह पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, लिहाजा मामले में पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार ही करना पड़ा।
इस मामले पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच DCP संजय सेन का कहना है कि “नरेश बाल्यान जबरन वसूली मामले में अहम किरदार हैं और इस मामले की जांच जारी है। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आम आदमी पार्टी के विधायक नरेंद्र नरेश बाल्यान के बीच बातचीत का ऑडियो दोनों के बीच गठजोड़ के सबूत के तौर पर पब्लिक डोमेन में मौजूद है। विदेश में बैठे इन गैंगस्टर्स के खिलाफ जांच जारी है। देश में मौजूद इनके अपराधियों को भी ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है। विदेश से संचालित संगठित अपराध का मुख्य उद्देश्य दरअसल आर्थिक लाभ होता है। ऐसे में अगर संगठित अपराध की कमर तोड़नी है तो सबसे जरूरी है कि इन गैंगस्टर्स के वित्तीय प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।”
Read Also: जम्मू-कश्मीर के द्रास में हुई ताजा बर्फबारी, कड़ाके की ठंड में प्रशासन को करनी पड़ रही मशक्कत
इसके दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी और दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर रविवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान को फर्जी केस में गिरफ्तार कर केंद्र सरकार ने दिल्ली वालों को संदेश दिया है कि अगर गैंगस्टर के खिलाफ आवाज उठाओगे तो जेल चले जाओगे। केजरीवाल ने ये भी कहा कि नरेश बाल्यान ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के खिलाफ दर्जनों शिकायत दिल्ली पुलिस से कर रखी हैं, वो तो खुद पीड़ित है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बढ़ते अपराध पर उन्होंने आवाज उठाई तो BJP ने उनपर हमला करवा दिया, मुझे रोकने के बजाय अमित शाह जी को क्राइम को रोकना चाहिए और हिम्मत है तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करें।