Sambhal News: बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की घटना के 32 साल पूरे होने और पूर्व में हुई हिंसा के मद्देनजर शुक्रवार को संभल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने शुक्रवार को नमाज के बाद मीडिया को बताया कि शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
Read also- शंभू बॉर्डर पर पुुलिस ने दिखाई सख्ती, प्रदर्शनकारी किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
इससे पहले, शहर के मौलानाओं ने लोगों से अपनी स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने और क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की थी।कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किए जाने के बाद संभल में हिंसा हुई थी।
हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई और लोग घायल हो गए थे। जिले में तभी से स्थिति तनावपूर्ण है।कारसेवकों ने छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था। इस घटना के 32 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर पुलिस ने संभल में फ्लैग मार्च निकाला और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई थी।पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुनिराज जी, जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया।
Read also- PM मोदी ने ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का किया उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन को करेगी समर्थन
पेंसिया ने कहा कि संभल में 30 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पेंसिया ने कहा, ‘‘हमने एक नई शांति समिति भी बनाई है और हम हर वार्ड में इसी तरह की समितियां स्थापित करेंगे। पिछली बार 700-800 लोगों ने शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा की थी और इस बार हमने लोगों से अपील की है कि वे केवल अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें।”इस बीच, स्थानीय मौलानाओं ने प्रशासन के प्रयासों का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों से अपनी स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने और क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया ।