(प्रियांशी श्रीवास्तव): बैंक ग्राहको के लिए राहत भरी खबर है । 19 नवंबर यानि आज होने वाली बैंक हड़ताल को डिले कर दिया गया है। बैंक हड़ताल आज नही होगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने भारतीय बैंक संघ और बैंक प्रबंधन के बीच सहमति बनने के बाद 19 नवंबर की हड़ताल का फैसला वापस ले लिया है। भारतीय बैंक संघ के ज्यादातर मांगों को मानने पर सहमत होने के बाद एआईबीईए की तरफ से यह हड़ताल वापस ली गई है। इस ऐलान के बाद सभी बैकों में काम सुचारू रूप से ही चलेगा और बिना किसी रूकावट के लेन- देन किया जा सकेगा।
महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार , सभी बातों पर सहमति बन गई है। आईबीए और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने पर सहमत हुए हैं। इसलिए हमारी हड़ताल टाल दी गई है। बता दें कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने 19 नवंबर 2022 को देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए और बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया था। लोगों को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कई बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका थी। अब हड़ताल टलने से लोगों को काफी राहत मिली है।
Read also –मुख्यमंत्री ने किया -लम्हो की शबनम-काव्य संग्रह का विमोचन
साथ ही आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के जारी एक बयान में कहा गया था कि ऑल इंडिया एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल का नोटिस दिया गया था । उन्होने कहा था कि उनके सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल रर जाने का प्रस्ताव रखा गया था । बैंक ने स्टेटमेंट में आगे कहा था कि यद्यपि बैंक हड़ताल के दिन बैंक ब्रांचों में सुचारू कामकाज के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।’ शादी-ब्याह के इस सीजन में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब हड़ताल नहीं होने से ग्राहकों को समस्या नहीं होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
