एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे

Sports News: Play on the second day of Adelaide Test ends, India 29 runs behind Australia, ind vs aus 2024 live score, ind vs aus live score, ind vs aus test border gavaskar trophy, ind vs aus 2nd test day 2 live score, ind vs aus pink ball test day 2, india vs australia pink ball test 2024, india vs australia day 2 live score, india vs australia bgt 2nd test day 2, india vs australia live cricket score, pink ball test ind vs aus, Cricket News in Hindi, Latest Cricket News Updates, India vs Australia Australia Test Match, India and Australia Test Match Live Score, India and Australia Day Night Test Match, #sports, #SportsNews, #cricket, #match, #australia, #australiacricket, #indiancricket

Sports News: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शनिवार को खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए। बुमराह और सिराज ने चार-चार विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। ब्लू आर्मी (इंडिया) अब भी 29 रन पीछे है।

Read Also: Politics: रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार को दी नसीहत, कहा- मस्जिदों की खुदाई …भारत के विकास पर ध्यान दे सरकार

पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड दोनों ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन आउट स्विंगर के साथ रोहित शर्मा का एकमात्र विकेट लिया। दिन के अंत में ऋषभ पंत 28 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि नितीश रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 28 रन बनाए। वहीं यशस्वी जयसवाल ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन 24 रन बनाकर आउट हो गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *