General Knowledge: आपने कई देशों के नाम सुना होगे जिनके नाम के पीछे ‘स्तान’ होता है. जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान इन सभी के देशों के नाम के पीछे ‘स्तान’ आता है ऐसे दुनिया और भी कई देश है. जिसके पीछे ये शब्द आता है.लेकिन कभी आपके दिमाग में ये सवाल आया कि ‘स्तान’ का मतलब क्या होता है? आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इस का मतलब क्या होता हैं साथ ही आपको बताएंगे कि यह ‘स्तान’ किस भाषा से लिया गया है. दरअसल ‘स्तान’ का क्या मतलब होता है और ये किस भाषा का शब्द है.
Read also- Weather Forecast : 4.5 डिग्री में ठिठुरे लोग, शीतलहर का कहर जारी, AQI खराब
स्तान शब्द का मतलब – इस्तान या स्तान शब्द का अर्थ इस जमीन से होता है जो किसी खास चीज से जुड़ी दो या जिस जगह पर लोग निवास करते हो या रहते हो. आपको बता दें कि इस्तान या स्तान एक पर्शियन शब्द से बना है इस शब्द का इस्तेमाल कई देशों के नामों में किया गया है. जैसे, अफ़ग़ानिस्तान का मतलब है, अफ़ग़ानियों की ज़मीन और तजाकिस्तान का मतलब है “ताजिक्स की ज़मीन”. उदाहरण के लिए अफगानिस्तान का मतलब है अफगानियों की जमीन. इसी वजह से किसी जगह के नाम के आगे स्तान शब्द का इस्तेमाल किया गया. ऐसा कहा जाता है कि आगे चलकर ये नाम इतने पॉपुलर हुए थे कि उस जगह के पुराने नामों में बिना कोई बदलाव किए उसे देश का नाम रखा गया.
Read also- Border Gavaskar Trophy: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन रन पर हुए आउट
संस्कृत भाषा की बात करें तो संस्कृत भाषा के बहुत सारे शब्द अग्रेजी और अरबी भाषा में इस्तेमाल किए गए है. संस्कृत के ‘स्थान’ शब्द से ही ‘स्तान’ बना है. ‘स्थान’ शब्द का अर्थ जमीन या जमीन का टुकड़ा होता है. संस्कृत भाषा के स्थान से ही स्तान बना है जिसका अर्थ जगह या किसी स्थान से होता है.
