राहुल गांधी के खिलाफ BJP का राज्यसभा में हंगामा, अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने की चर्चा की मांग

bjp-congress-rajya-sabha-bjps-ruckus-in-rajya-sabha-against-rahul-gandhi-congress-demands-discussion-on-amit-shahs-statement-rahul-gandhi-live-rahul-gandhi-news-rahul-gandhi-news-update-rahu

BJP-Congress Rajya Sabha: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ से बीजेपी सांसदों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर गुरुवार 19 दिसंबर को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। वहीं विपक्षी दलों के सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों पर चर्चा करने की मांग उठाई।

Read Also: उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से की मुलाकात, विकास और राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर हुई चर्चा

सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई। सदन में नगालैंड से बीजेपी सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वे जब संसद के मकर द्वार के पास पार्टी के बाकी सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके करीब आ गए और उन पर चिल्लाने लगे। कोन्याक ने कहा कि वे इस घटना को बहुत ही दुखी मन से बयान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे सांसदों का प्रदर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था।

उन्होंने कहा, “इसी दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं बहुत निराशा के साथ बता रही हूं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी मेरे करीब आ गए, जिससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी। उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया।” बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के आचरण पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि उनके कारण दो बीजेपी सांसद घायल हो गए। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोन्याक ने उनसे उनके कक्ष में मुलाकात की थी और वे उनकी शिकायत पर विचार कर रहे हैं।

Read Also: कांग्रेस कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में अफरा-तफरी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ नारेबाजी

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने राहुल गांधी पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सदस्यों को धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी के दो लोकसभा सदस्यों को इतना तेज धक्का मारा कि उनका खून निकलने लगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने भी राहुल गांधी पर संसद परिसर में पार्टी की महिला सांसद सहित प्रदर्शन कर रहे पार्टी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि उच्च सदन में एक प्रस्ताव पारित कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के इस आचरण की ‘‘एक स्वर’’ में निंदा की जानी चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *