Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सहयोगी महफूज आलम की कुछ विवादास्पद टिप्पणियों पर ढाका के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। अब हटाई जा चुकी फेसबुक पोस्ट में आलम ने कहा कि भारत को उस विद्रोह को मान्यता देनी चाहिए जिससे तत्कालीन PM शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर किया था।
Read Also: MSP: डल्लेवाल ने SC को लिखा पत्र, केंद्र को मांगें स्वीकार करने का निर्देश देने की अपील की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश की ओर से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हम समझते हैं कि जिस पोस्ट का जिक्र किया जा रहा है, उसे कथित तौर पर हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी संबंधित पक्षों को अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों के प्रति सचेत रहने की याद दिलाना चाहेंगे।
Read Also: सावधान: आँखों में होने वाले बीमारी से ऐसे रखें ख्याल, बचाव के लिए फॉलो करें ये टिप्स
जायसवाल ने कहा कि जबकि भारत ने बार-बार बांग्लादेश के लोगों और अंतरिम सरकार के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि दिखाई है, ऐसी टिप्पणियां सार्वजनिक अभिव्यक्ति में जिम्मेदारी की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
