Delhi Mahila Samman Yojna: दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली में कल यानी 23 दिसंबर 2024 महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. दिल्ली चुनाव से पहले अरिवंद केजरीवाल की मौजूदगी में कुछ दिन पहले आप सरकार ने दो योजनाओं की घोषणा की थी। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे तो वहीं 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के साथ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी भी मौजूद थीं.Delhi Mahila Samman Yojna
Read also –Digvijay Rathee ने घर से बेघर होते बिग-बॉस के खुले कई राज, दुश्मन को बताया विनर
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि घर-घर जाकर टीम रजिस्ट्रेशन करेगी और लोगों को कार्ड देगी। संजीवनी योजना के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन भी इसी के साथ शुरू कर दिया जाएगा। कल से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना दोनों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। दोनों योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का वोटर होना बहुत जरूरी है।
AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो हमारी टीम घर-घर जाएंगी वो दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगीं, संजीवनी योजना का भी और महिला सम्मान योजना का भी। सब लोगों से मेरी एक ही विनती है, इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए वोटर, दिल्ली का वोटर होना आवश्यक है। तो सब लोग अपने-अपने घर में अपना वोटर कार्ड तैयार रखें। जब हमारी टीम आए तो एक तो वोटर कार्ड तैयार रखें और दूसरा वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें कि वोट कटवा तो नहीं दिया इन लोगों ने। बहुत बड़े स्केल के ऊपर ये लोग वोट कटवा रहे हैं पूरी दिल्ली के अंदर
Read also – MCG पर लोकप्रियता में भी ‘किंग’ हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार
आगे कहा कि ये लोग नहीं चाहते कि आप लोगों को किसी भी तरह का बेनिफिट्स मिले, ये लोग नहीं चाहते कि किसी योजना का ये लाभ आप लोगों को मिले। तो आप लोग एक तरफ वोटर कार्ड तैयार रखना, अगर आपका वोट कट गया तो हमें बता देना जो टीम आएगी, उसको बता देना हम तुरंत आपका वोट जुड़वा देंगे।अगर आपका वोट नहीं है, तब भी आप हमें बता देना हम आपका वोट बनवा देंगे। लेकिन अपने वोट का स्टेट्स वोटर कार्ड आप अपने तैयार रखना ताकि जब हमारी टीम आए तो आपका रजिस्ट्रेशन दोनों स्कीम के अंदर रजिस्ट्रेशन हो सके।