Crime News: कश्मीर घाटी में सक्रिय एक आतंकवादी संगठन के संदिग्ध सदस्य को रविवार 22 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया। कश्मीर घाटी में प्रतिबंधित ‘तहरीक ए मुजाहिदीन’ संगठन के सदस्य होने के संदेह में जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने कैनिंग अस्पताल के पास से उठाया था। Crime News:
Read Also: संभल में मिली प्राचीन बावड़ी, खुदाई का काम जारी
बता दें, जावेद, जिसने निजी कारणों से कैनिंग शहर में एक रिश्तेदार के घर जाने का दावा किया था, कथित तौर पर घाटी में आतंकी गतिविधियों में शामिल था और जम्मू-कश्मीर पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। मुंशी की गिरफ्तारी के मामले में अधिकारी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस सीजेएम कोर्ट से 58 साल के जावेद मुंशी की ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए यहां आई थी। उसने अलगाववाद का प्रचार करने और मुस्लिम लीग को फिर से एक्टिव करने के लिए जम्मू कश्मीर के युवाओं को भर्ती करने की कोशिश की थी। वो तहरीक-उल-मुजाहिदीन का मेंबरों में से एक था। उसे कैनिंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से किताब, सीडी और बैग बरामद किया है, जिसमें कई दस्तावेज हैं।”
Read Also: चुनाव से पहले केजरीवाल की अंबेडकर स्कॉलरशिप घोषणा को लेकर कांग्रेस ने लगाए AAP पर ये आरोप
ये गिरफ्तारी हाल ही में आतंकी संगठन अंसार-अल-इस्लाम बांग्लादेश के आठ संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद हुई, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाले ‘चिकन नेक’ को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।