संसद धक्का-मुक्की मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन, आज घटनास्थल का कर सकती है दौरा

Political News: Action in Parliament scuffle case, crime branch may visit the spot today, DELHI POLICE, parliament, Parliament Stampede, RAHUL GANDHI, congress, bjp, makar dwar, Pratap Chandra Sarangi, Mukesh Rajput, #delhi, #DelhiNcr, #parliament, #ParliamentSession, #RahulGandhi, #BJPGovernment, #Congress, #CrimeBranch, #DelhiPolice, #VirendraSachdeva, #NarendraModi, #AmitShah, #JPNadda, #MallikarjunKharge, #politics-youtube-facebook-twitter-amazon-gogole-totaltv news in hindi, political news in hindi, delhi news in hindi

Delhi News: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम संसद परिसर में हुई उस धक्का-मुक्की के सिलसिले में 24 दिसंबर को संसद का दौरा कर सकती है जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे। आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को जानकारी दी। बी. आर. आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री और ओडिशा से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और उत्तर प्रदेश के सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे।

Read Also: दिल्ली- NCR में आज भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान, 2 दिनों तक और छाया रहेगा घना कोहरा

बता दें, बीजेपी ने राहुल गांधी पर दोनों सांसदों को धक्का देने और अपनी पार्टी के बाकी सदस्यों को उकसाने का आरोप लगाया, लेकिन कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में राहुल गांधी और बाकी सांसदों पर मामला दर्ज किया था और जांच क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दी थी। पुलिस के एक सूत्र के मुताबिक अपराध शाखा के अंतरराज्यीय प्रकोष्ठ (आईएससी) की एक टीम को जांच का काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि टीम मंगलवार को संसद परिसर में घटना स्थल का दौरा कर सकती है।

Read Also: Jammu Kashmir: डोडा में जंगल की आग की बढ़ती घटनाओं से हवा की गुणवत्ता पर बुरा असर

सूत्र के मुताबिक, “टीम संसद सचिवालय से मंजूरी का इंतजार कर रही है और जैसे ही उसे मंजूरी मिलेगी, वो मौके का दौरा करके सीसीटीवी फुटेज देखेगी।” नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि टीम दो घायल सांसदों के बयान भी दर्ज करेगी लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति कैसी है। अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आने वाले दिनों में बाकी गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं। सिर में चोट लगने से घायल सारंगी और राजपूत को सोमवार 23 दिसंबर को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *