ओम बिरला,केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों ने मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Om Birla News:
Om Birla News:  लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री,  जगत प्रकाश नड्डा; केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री,  पीयूष गोयल; केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव; केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव; केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, किरेन रिजिजू; राज्य सभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खरगे, संसद सदस्यों और  पूर्व सांसदों ने भी पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की ।
लोक सभा सचिवालय द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तिकाएं गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की गईं।पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों का अनावरण राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में क्रमशः 19 दिसंबर 1957 और 12 फरवरी, 2019 को संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में किया गया था ।भारत के राष्ट्रपति ने पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत और अटल बिहारी वाजपेयी को 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया था ।
इससे पहले, लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने नई दिल्ली में सदैव अटल में श्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए, श्री बिरला ने X पर पोस्ट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर भावपूर्ण नमन। एक सुधी राजनीतिज्ञ, ओजस्वी कवि, रचनाकार, मृदुल संरक्षक और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में अटल जी सदा स्मृतियों में रहेंगे। 10 बार लोक सभा के लिए तथा 2 बार उच्च सदन के लिए निर्वाचित होकर श्रद्धेय अटल जी ने हमारी संसदीय परम्पराओं को समृद्ध बनाया तथा आजीवन राष्ट्र की उन्नति के लिए समर्पित रहे।सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, उन्हें सभी के बीच सम्मान प्राप्त था। संसदीय परंपराओं के प्रति उनका दृष्टिकोण तथा सदन में शुचिता और मर्यादा सम्मत उनका व्यवहार सभी जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है। स्व. अटल जी की स्मृति में आज के दिन सम्पूर्ण देश में ‘सुशासन दिवस’ भी मनाया जाता है। सभी देशवासियों को इस अवसर की शुभकामनाएं।“
पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि देते हुए ओम बिरला ने X पर पोस्ट किया, ” स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता, महान शिक्षाविद् महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर सविनय नमन।
भारत रत्न मालवीय जी का पूरा जीवन देश और देशवासियों के लिए समर्पित रहा। शिक्षा के प्रति उनका दृष्टिकोण आधुनिक विज्ञान के साथ भारत की संस्कृति का सुंदर समन्वय था।
आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से समृद्ध और भारतीयता के भाव से ओतप्रोत पीढ़ी तैयार करने के ध्येय से उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की नींव रखी। महामना का व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए सदैव प्रेरणीय रहेगा।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *