MP News: एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक युवक इटारसी से जबलपुर तक लगभग 250 किलोमीटर के सफर में एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी के नीचे पहियों के बीच फंसा रहा, जिसके बाद उसे जबलपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने देख लिया।कहा जा रहा है कि यह घटना 24 दिसंबर को उस समय घटी जब दानापुर एक्सप्रेस लंबी दूरी तय करने के बाद स्टेशन की बाहरी सीमा पर पहुंची।
Read also-दिल्ली में बारिश के बीच ऑटो पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा ड्राइवर
नियमित जांच के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने एस-4 कोच के नीचे एक युवक को लेटे हुए देखा। उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित होकर उन्होंने तुरंत वायरलेस संचार के जरिए लोको पायलट को सूचित किया, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया।रेलवे कर्मचारी कोच के पास पहुंचे और देखा कि व्यक्ति उसके नीचे छिपा हुआ है।उसे बाहर आने को कहा गया।इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने युवक से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पास टिकट के लिए पैसे नहीं थे और वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस खतरनाक तरीके से यात्रा करने को मजबूर हो गया।
Read also-मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर मचा सियासी बवाल, खरगे ने PM को पत्र लिख कर दी ये डिमांड
संपर्क करने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के टीआई ने बताया कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।उन्होंने आगे बताया कि युवक के व्यवहार और कार्यों से पता चलता है कि वह कुछ मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकता है।अब रेलवे ने भी ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपकर यात्रा करने वाले युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है और कहा है कि युवक के 250 किलोमीटर यात्रा करने का दावा गलत है।रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप कुमार ने अपने बयान में कहा है कि कहा इस वीडियो में जो व्यक्ति व्हील के एक्सेल पर बैठा हुआ दिख रहा है वह मानसिक रूप से अक्षम है और यह दावा कि इसने यहीं पर बैठकर 250 किलोमीटर की यात्रा की है, भी पूर्णतः निराधार है। ट्रेन का व्हील सेट लगातार मूव करता है और उस पर कोई भी नहीं बैठ सकता। वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह से भ्रामक और निराधार है।