Delhi weather: राजधानी दिल्ली-NCR के लोगों को अब और अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि दिल्ली मौसम केंद्र ने इस सप्ताह दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र ने नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में सोमवार को बारिश होने का अनुमान लगाया है।
Read Also: रमेश बिधूड़ी के बयान से बीजेपी ने किया किनारा, वीरेंद्र सचदेवा ने बिधूड़ी को दी ये नसीहत
बता दें कि दिल्ली मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होगी क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे तापमान कम होगा। शीतलहर के तूफान से गलन और बढ़ जाएगा। वहाँ भी बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। 11 जनवरी को भी नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और गुड़गांव में बारिश फिर से होगी।
Read Also: वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 से प्रतिबंध हटाया गया
इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली-NCR क्षेत्र के लोगों को जनवरी के पूरे महीने ठंड का सामना करना पड़ेगा। जहां बारिश से सर्दी और अधिक होगी। लोग ठंड में गिर जाएंगे। ऐसी बारिश को लेकर बादल भी चलते रहेंगे। साथ ही, 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली-NCR में 100 से अधिक फ्लाइट अपने तय समय से देरी से चल रहे हैं। दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है। कई ट्रेन अपने तय समय से देरी से आ रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
