मंगलवार सुबह भारत, नेपाल, चीन और बांग्लादेश में आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया। वहीं इसका सबसे ज्यादा प्रभाव तिब्बत में देखने को मिला है। जहां इस भूकंप की वजह से अब तक 32 लोगों की मौत हुई है और 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Read Also: दिल्ली में शीतलहर तेज, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज
आपको बता दें, भूकंप के तेज झटकों ने मंगलवार सुबह भारत, नेपाल, चीन और बांग्लादेश के कई हिस्सों को हिलाकर रख दिया। वहीं तिब्बत में इस भूकंप के कारण भारी तबाही का मंजर देखने को मिला है, जहां भूकंप के कारण अब तक 32 लोगों की मौत और 38 लोग घायल हुए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। इसके अलावा आज सुबह नेपाल में भी भूकंप आया, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया। बिहार, असम, पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों पर धरती डोल गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 रही।
इसके अलावा नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे बिहार के कई इलाकों में कंपन महसूस हुआ। राष्ट्रीय भूकंप माप केंद्र ने सुबह 6.50 बजे रिक्टर पैमाने पर सात तीव्रता का भूकंप दर्ज किया। सुबह 6.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए जाने पर मधुबनी, दरभंगा और मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन का डिंगी था।
Read Also: 57वें जन्मदिन पर इरफान खान की अमिट छाप, सरल व्यक्तित्व से फिल्म जगत में बनाई अलग पहचान
नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटकों की वजह से घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि कई घरों में दरार तक आ गई है। भूकंप का असर पड़ोसी जिलों काभ्रेपलान्चोक और धाडिंग जिलों में भी महसूस किया गया। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter