HMPV Virus: देश के अलग-अलग राज्यों में एचएमपीवी वायरस के असर से निपटने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। कहीं स्पेशल वार्ड बनाए जा रहे हैं, तो पर्याप्त उपकरणों के इंतजाम भी किए गए हैं। पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पीटीआई वीडियो को बताया कि अस्पतालों ने एहतियात के तौर पर कई बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों से लैस स्पेशल वार्ड बनाए हैं।
Read Also: भिवानी में बाबा जहर गिरि की पुण्यतिथि पर संत समागम, कल प्रयागराज जाएंगे साधु-संत
बता दें, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष आईसीयू वार्ड बनाया है। यहां के गांधीनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हामिद ने बताया, “स्पेशल वार्ड हमने यहां रखा है मेडिकल आईसीयू यहां पे जिसमें हमारे पास आठ बेड है और सारे आठ बेड वेंटिलेटर सपोर्टिड हैं। उनमें 24 इन टू सेवन ऑक्सिजन सप्लाई भी है।”
Read Also: अब सफर की होगी तेज रफ्तार! PM मोदी 13 जनवरी को जेड-मोड़ सुरंग का कर सकते हैं उद्घाटन
वहीं, गुजरात में तैयारियां की गई हैं। गांधीनगर के सिविल अस्पताल की अधीक्षक डॉ. मीता पारिख ने कहा, “हमने नौ आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं और हर वार्ड में 25 बेड हैं। मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाएं तैयार हैं। नर्सों को चौबीस घंटे ड्यूटी के लिए लगाया गया है। परीक्षण के लिए, हमारे पास परीक्षण किट और पीपीई किट तैयार हैं।” कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात से एचएमपीवी के कुछ मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हालात काबू में है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।
