अहमदाबाद में पशु-पक्षियों का होगा अंतिम संस्कार, क्रिमेशन सेंटर की शुरुआत

#GujaratNews, #AhmedabadCremation, #AnimalCremation, #BirdCremation, #CremationCenter, #AnimalWelfare, #WildlifeCare, #EcoFriendlyCremation, #PetMemorial, #CompassionateCremation,

Gujarat News : गुजरात वन विभाग ने अहमदाबाद के बोडकदेव वन्य जीव देखभाल केंद्र में नायाब पहल की शुरूआत होने जा रही है। विभाग ने जानवरों और चिड़ियों के अंतिम संस्कार के लिए गैस से चलने वाला पर्यावरण के अनुकूल श्मशान शुरू किया है, जो राज्य में अपनी तरह का पहला है.

Read also- आज से शुरू हुआ चार दिवसिय पोंगल का त्योहार, लोगों में उत्साह का माहौल

करुणा अभियान के तहत की गई पहल में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मृत जानवरों का मानवीय तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सकता है।श्मशान बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें जलाने के लिए लकड़ी के पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल नहीं होता। इससे धुआं भी नहीं फैलता और वायरस फैलने की आशंका भी नहीं होती।

Read also – लखनऊ में की शादी, थाईलैंड में मिली लाश… पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

आधुनिक श्मशान, खास कर सड़कों पर भटकने वाले जानवरों और चिड़ियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें सफाई के सभी मानकों का पालन करते हुए सम्मानजनक तरीके से जानवरों का अंतिम संस्कार किया जाता है। ये पहल पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पशु कल्याण की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *