Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को भोजपुरी भाषा में कैंपेन सॉन्ग जारी किया। जाहिर तौर पर पार्टी का ये कदम दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने के लिए है।भोजपुरी मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ‘पूर्वांचल’ क्षेत्र में बोली जाती है।पार्टी सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सामने गाना जारी किया.पार्टी ने सोमवार को लोहड़ी के अवसर पर ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ टाइटल से पंजाबी गीत जारी किया था, जिसमें दिल्लीवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल को फिर से चुनने की अपील की गई है।
Read also-जम्मू कश्मीर में दर्दनाक हादशा, नौशेरा में सुरंग में विस्फोट होने से छह जवान घायल
संजय सिंह ने कही ये बात – अभी आपके सामने हम लोग दिल्ली के अंदर प्रचार में भोजपुरी गीत, जो हमारे यूपी, बिहार, पूर्वांचल के भाईयों में, झारखंड के भाईयों में, उनके दिलों में बसता है। उस भोजपुरी भाषा में ये गीत है और मैं समझता हूं हिंदी जानने वाले जो भी लोग हैं, वो चाहे दिल्ली के हों, हरियाणा के हों, पंजाब के हों, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड के हों। वो इस गीत को बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं तो ये दिल्ली के चुनाव प्रचार में ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ जो गीत था, उसके बाद भोजपुरी में ये गीत है। जिसका हम लोग पूरे दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल करेंगे। पहले ये गीत सुनिए आप लोग।”
Read also-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, आकर्षण का केंद्र बनी जया किशोरी
मुख्यमंत्री पद पर कंसा तंज- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर बीजेपी में लड़ाई हो रही है। सिंह ने कहा, “दो या तीन दिन पहले, आम आमदी पार्टी के सीएम चेहरे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को खुले मंच पर दिल्ली के लिए उनका विजन क्या है, इस पर सार्वजनिक मंच लगाकर चर्चा करने की चुनौती दी थी। रमेश बिधूड़ी बीजेपी में सीएम पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं। उनमें सीएम बनने के लिए सभी गुण हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
