दिल्ली के पहले बांस थीम पार्क ‘बांसेरा’ में रंग-बिरंगी LED लाइट वाले म्युजिकल फाउंटेन का किया उद्घाटन

(दीपा पाल )- परिसर में एक कन्वेंशन हॉल भी बनाया जाएगा, जिसमें शिखर सम्मेलन स्तर की बैठकें आयोजित की जा सकेंगी।म्युजिकल फाउंटेन का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना के अनुसार, इसके विशाल परिसर में एक रेस्तरां और दूसरी सार्वजनिक सुविधाएं भी तैयार की जा रहीं हैं।

एलजी ने कहा, “ये जगह आज से एक साल पहले एक सिंडी वेस्ट की जगह हुआ करती थी, जहां आना भी मुश्किल हुआ था। लेकिन ये लगभग 28 एकड़ की जगह को रीक्लेम किया गया। इसमें लगभग 30 हजार से ज्यादा बांस की प्रजातियां लगाई गईं हैं। और डीडीए ने इसे करीब छह से सात महीने में तैयार किया था और अब ये ऐसी जगह बनकर तैयार हो गई है, जहां कोई भी कार्यक्रम बड़े से बड़ा किया जा सकता है।”इसका नाम ‘बांसरा’ रखा गया है, जो हिंदी शब्द ‘बसेरा’ से लिया गया है, जिसका मतलब है निवास स्थान।

Read also – एक्ट्रेस Swara Bhasker और Fahad Ahmad के घर आई नन्हीं परी, एक्ट्रेस ने फोटो के साथ किया बेटी के नाम का खुलासा

इस प्रोजेक्ट का मकसद यमुना के बाढ़ क्षेत्र में पारिस्थितिक चरित्र को बढ़ाना और इसे एक मनोरंजक और सांस्कृतिक स्थल के रूप में आकर्षक बनाना है।दिल्ली विकास प्राधिकर (डीडीए) की तरफ से विकसित किए जा रहे ‘बांसेरा’ का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। पिछले साल अगस्त में एलजी ने इसका शिलान्यास किया था।

म्युजिकल फाउंटेन दो हेक्टेयर में फैले एक जलाशय में स्थापित किया गया है। फव्वारे का ग्रिड 90 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा है और नौ अलग-अलग वाटर फीचर से लैस है। इसके केंद्र में लगा फव्वारा 15 मीटर की ऊंचाई तक पानी की बौछार कर सकता है।असम से लाए गए 25,000 से अधिक विशेष किस्म के बांस के पौधे यहां लगाए जा रहे हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थान बढ़ेंगे। साथ ही ये सुनिश्चित करेगा कि बाढ़ क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता संरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *