नई दिल्ली: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी मिल रही है कि ईडी ने हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के चेयरमैन राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग वाधवान की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।
ईडी ने हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के चेयरमैन पर कार्रवाई करते हुए उनके तीन होटल को सील कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों होटलों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 100 करोड़ है।
Also Read दिल्ली में कोरोना प्रोटोकाल का उड़ रहा मखौल, प्राइवेट वाहनों पर कोई रोक टोक नहीं
बता दें कि इससे पहले ईडी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की कुल 360 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। जानकारी के लिए बता दें, पीएमसी बैंक घोटाले में हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया है।
इसके अंतर्गत पीएमसी ने हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को गलत तरीके से हजारों करोड़ का कर्ज दिया था। इसके बाद जब हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का अकाउंट डिफॉल्ट हो गया तो पीएमसी के हजारों करोड़ रुपए डूब गए।
Also Read किसान बिल का सीएम केजरीवाल ने किया विरोध, विपक्ष से एकजुट होने को कहा !
जानकारी के मुताबिक, इन पैसों में बैंक के अन्य ग्राहकों के भी पैसे शामिल थे। ऐसे में बैंक के ग्राहकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब बैंक के सैकड़ों जमाकर्ता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
