Jalgaon Train Accident: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में 13 की मौत, नेपाल के 4 नागरिक?, 15 लोग घायल

Jalgaon accident,Maharashtra accident,Jalgaon train accident news,Pushpak Express Accident,Karnataka Express,

Jalgaon Train Accident : महाराष्ट्र के जलगांव से घटना सामने आई है. जहां एक अफवाह ने 13 लोगों की जान ले ली. आपको बता दें कि उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह कुछ यूं फैली कि यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाना ही बेहतर समझा. जान बचाने के चक्कर में जान चली गई. वहीं कुछ यात्री पटरी पर इधर-उधर भागने लगे. इतने में दूसरे ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गई. और 15 घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए नेपाल के इन नागरिकों में एक लड़का और दो महिलाएं शामिल हैं। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। करीब 13 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दत्तात्रेय कराले ने पीटीआई वीडियो को बताया, ‘‘हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है।

Read also- गाजियाबाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जलगांव जिला सूचना अधिकारी युवराज पाटिल ने बताया कि मरने वाले आठ लोगों में से चार नेपाल के रहने वाले थे।अधिकारियों की जारी की गई सूची के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए चार नेपाली नागरिकों की पहचान 43 साल की कमला नवीन भंडारी (जो मुंबई के कोलाबा में रहती थीं), 60 साल की जवाकला भाटे (जो ठाणे के भिवंडी में रहती थीं), 40 साल की लच्छीराम खटारू पासी और 11 साल के इम्तियाज अली के रूप में हुई है।

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा शहर के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई, जब बुधवार शाम करीब चार बजकर 45 मिनट पर किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी। इसके बाद लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस रुक गई। पुष्पक एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरू से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार विभाग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि कोच के अंदर किसी चिंगारी या आग के कारण यात्रियों ने अलार्म बजाया था।

Read also- चचेरे भाई ने 2 नाबालिग बहनों की गला रेतकर की हत्या, चाचा-चाची पर भी किया हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को गलती से लगा कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और वे कूद गए। दुर्भाग्य से, वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए।मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। रेलवे बोर्ड ने अलग से मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को पांच-पांच हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *