Delhi News: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी की आज 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले एनसीसी और एनएसएस कैडेटों से बातचीत की। पीएम मोदी ने कैडेटों को बधाई दी और नई दिल्ली में अपने आवास एलकेएम 7 पर उनसे बातचीत की।
Read Also: Mathura: बांके बिहारी मंदिर को मिली बड़ी सौगात, FCRA लाइसेंस मिला…विदेशी चंदा मिलने का रास्ता हुआ साफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता और विविधता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वालों से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए अलग-अलग राज्यों के लोगों से बातचीत करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की बातचीत समझ और एकता को बढ़ावा देती है, जो देश की प्रगति के लिए जरूरी है। गणतंत्र दिवस पर संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।
