Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस, पिनाका और आकाश सहित कुछ अत्याधुनिक रक्षा मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया।
Read Also: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखी ‘स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास’ की झलक
बता दें, आकाश वेपन सिस्टम की कमान लेफ्टिनेंट हिमांशु सिंह चौहान और कैप्टन शर्मिष्ठा दत्ता ने संभाली। परेड में ‘नारी शक्ति’ का प्रदर्शन किया गया। इसमें क्यूआरएफवी (मध्यम) त्रिपुरांतक का नेतृत्व मेजर सृष्टि शर्मा ने किया, क्यूआरएफवी (भारी) नंदीघोष का नेतृत्व राधिका सेन ने किया और युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (मैदान) का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल श्रुतिका दत्ता ने किया।
Read Also: प्रयागराज में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 2,500 ड्रोन ने शानदार प्रस्तुति दी
परेड में बीएमपी 2 पैदल सेना लड़ाकू वाहन, नाग मिसाइल प्रणाली, (एटीवी) चेतक, (एसएमवी) कपिध्वज, (एलएसवी) बजरंग, (वीएमआईएमएस) ऐरावत, बीएम -21 अग्निबाण और शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग प्रणाली का भी प्रदर्शन किया गया।