बागपत में धार्मिक आयोजन के दौरान गिरा वॉच टावर, 20 से ज्यादा लोग हुए घायल

Uttar Pradesh: Watch tower collapses during a religious event in Baghpat, more than 20 people injured, baghpat hadsa, up news, baghpat news, baghpat incident, UP News, Baghpat News, Baghpat Incident, Baghpat Nirvana Parv Incident, Nirvana Parv Incident of Lord Adinath, Incident in Baghpat

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार यानी की आज 28 जनवरी को एक धार्मिक आयोजन के दौरान वॉच टावर के गिरने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि बड़ौत थाना क्षेत्र के पास जैन समुदाय का धार्मिक आयोजन चल रहा था, जहां श्रद्धालु लड्डू चढ़ाने के लिए आए हुए थे, तभी ये हादसा हुआ। Uttar Pradesh: 

Read Also: जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा, उस पर टैरिफ लग जाएगा?

बागपत के SP अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज बड़ौत थाना क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इसमें जैन कम्युनिटी का लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम था, वहां कुछ लोगों मचान पर चढ़े हुए थे। उसी दौरान मचान गिर गई और उस पर खड़े लोग घायल हो गए। मौके पर सभी टीम पहुंची, पुलिस की भी, प्रशासन की भी, फायर डिपार्टमेंट की भी। जो घायल व्यक्ति थे उनको आस-पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है। उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। अभी तक की जो सूचना मिली है लगभग 20 से 25 लोग जो हैं घायल हुए थे और कुछ लोगों का सामान्य चोटें थीं। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *