Uttarakhand: उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास रामनगर वन प्रभाग बाघों की गिनती के लिए फेज-4 तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। बाघों की निगरानी के लिए 480 वर्ग किलोमीटर के जंगल में कुल 350 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।
Read Also: Union Budget 2025-26: कोंडापल्ली के लकड़ी के खिलौने निर्माताओं ने अपने उद्योग के लिए सरकार से मांगी मदद
इससे पहले प्रभाग में 67 बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई थी। अब चल रही गणना में बाघों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। गणना के पहले चरण में दिसंबर 2024 में तीन रेंज- कोसी, कोटा और देचोरी में 220 टैप कैमरे लगाए गए थे और सभी में बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई थी।एक फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कालाढूंगी और फतेहपुर रेंज में 65 बिंदुओं पर 130 कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे। बाघों की मौजूदगी के आंकड़े मार्च के आखिर तक आने की उम्मीद है।
