Prayagraj Maha Kumbh: पाकिस्तान से 68 हिंदुओं का दल संगम में डुबकी लगाने बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचा।श्रद्धालुओं ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में शामिल होने का अवसर मिलने को अपना सौभाग्य बताया।श्रद्धालुओं के दल ने चार फरवरी को वाघा सीमा से भारत में प्रवेश किया और फिर बस से प्रयागराज पहुंचा।पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने भारत आने, यात्रा करने की इजाजत देने और रहने की व्यवस्था के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
Read also-SBI का तीसरी तिमाही में लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हुआ
प्रियंका, पाकिस्तान से आए हिंदू तीर्थयात्री: हम बचपन से ही पढ़ा है कथाओं में कि प्रयागराज की धरती उत्तम धरती है। यहां पर माघ के महीने में ये कुंभ का मेला लगता है और यहां का स्नान बहुत ही उत्तम स्नान होता है। इस वजह से बचपन से ये इच्छा होती थी। ये हमारा भाग्य है कि हमें मौका मिला है।”
Read also-मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत..एक घायल
ओम प्रकाश, श्रद्धालु, पाकिस्तान:यहां आकर हमें बहुत खुशी हो रही है। इतनी व्यवस्था यहां है। हमें यहां टेंट मिला है। इधर जो सुविधाएं मिली रही है,वो बहुत अच्छी है, जबरदस्त है। हम भारत सरकार के आभारी है। हमारे सारे समूह को यहां बुलाकर इतनी विदा दी है और इतनी सेवाएं हो रही है। हम बहुत खुश है।”
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी़। श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की।श्रद्धालुओं ने अधिकारियों और राज्य सरकार की तरफ से किए गए इंतजाम की सराहना की।कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि घाट तक जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है।ऐसे में तीर्थयात्री सरकार से विशेष सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
