Delhi Election Result 2025: विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सेंटरों में काउंटिंग की तैयारियां फाइनल स्टेज में चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि 19 मतगणना केंद्रों के लिए हर केंद्र पर दो अर्धसैनिक कंपनियों सहित 10,000 पुलिस कर्मियों की त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था। इसमें 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
Read Also: रोहतास में कार से 271 आईफोन बरामद, अनुमानित कीमत ढाई करोड़ रुपये, 5 तस्कर गिरफ्तार
बता दें, कुछ ही घंटों में दिल्ली के CM का पता चल जाएगा। सभी पार्टियां जीत का दावा करती दिख रही हैं लेकिन दिल्ली किसकी है इसका फैसला तो रिजल्ट के बाद ही होगा। सुबह 8 बजे सभी 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी और अगले कुछ घंटों में ही शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे।