दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर गीता प्रेस बुक स्टॉल के मालिक ने बताई आंखों देखी, कैसे मची भगदड़ ?

Delhi Railway Station Stampede:

Delhi Railway Station Stampede: गीता प्रेस बुक स्टॉल के मालिक दिगंबर मंडल ने शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14 और 15 पर हुई उस भयावह घटना के बारे में बताया जिसमें 18 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। घटना को याद करते हुए मंडल ने कहा कि पहले एक ट्रेन को प्लेटफॉर्म 16 से रवाना करने की घोषणा की गई थी, लेकिन ऐन मौके पर इसका प्लेटफॉर्म बदलकर 12 कर दिया गया। इस वजह से जो लोग प्लेटफॉर्म 14 और 15 के ऊपर फुटओवर ब्रिज पर इंतजार कर रहे थे, वे ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे भगदड़ मच गई।

Read Also: नाना-नानी के साथ महाकुंभ जा रही 11 साल की बच्ची की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौत

इसके साथ ही मंडल ने कहा है भीड़ के चक्कर में हुआ और कोई दिक्कत नहीं है। इधर अनाउंस कर दिए कि गाड़ी 16 पर जाएगी, बाद में गाड़ी 12 से गए है। फिर अफरातफरी मच गई, उसी में हुई है ये घटना। 14 के पुल पर ही तो खड़े थे। उधर लखनऊ मेल से निकल रहे थे, मैंने देखा।”

Read Also: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज के लिए स्टारकास्ट को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यों की समिति गठित की गई है। इनमें उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार शामिल हैं। समिति ने जांच शुरू कर दी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं।

News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *