आप जिस होटल के कमरे में ठहरे हैं उसमें कैमरा है या नहीं, यह कैसे पता करे

(अजय पाल) – ट्रैवलिंग के दौरान होटल में हर कोई स्टे करते है। होटल में ठहरना आरामदायक होता है।लेकिन अपनी प्राइवेसी व सुरक्षा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है।आए दिन सोशल मीडिया में होटल में कैमरा को लेकर खबरें आती रहती है। ऐसे में अब अब भी आप पत्नी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में स्टे करते है तब आपको कमरे में कैमरा छिपा होने की चिंता सताती रहती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हर होटल में कैमरा हो।ऐसे में खुद की सुरक्षा कन्फर्म कर  लेना  बहुत जरूरी है।
 Hidden camera ? –  हिडन कैमरे आमतौर पर बाथरूम के मिरर या बल्ब में छिपाकर रखे जाते हैं। कई बार यह समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है कि क्या आपके कमरे में कैमरा है और यदि है तो कहां है। पर है कैमरा वैसे आप कुछ मोबाइल एप्स की मदद से इस तरह के हिडन कैमरे के बारे में पता लगा सकते है।
होटल में स्टे करने से पहले करे ये काम – होटल में स्टे करने के बाद हिडन कैमरा सर्च करे हिडन कैमरा पता लगाने  के लिए आप सबसे पहले आप होटल रूम की सभी लाइट बंद करे।खिड़कियां दरवाजे बंद करे अगर रूम में कही भी हिडन कैमरा होगी तब उसकी लाइट जलने लगेगी।
 संदिग्ध उपकरण को ढक दें – यदि आप अपने कमरे में एक संदिग्ध उपकरण पाते हैं और आप यह नहीं जानते हैं कि वह किस लिए हैं और उनका उपयोग क्या है तो आज सबसे अच्छी बात यह है कि आप उस डिवाइस को अनप्लग करें और एक तौलिए या किसी कपड़े से ढक रख दे।
तत्काल सूचना दे –  होटल में सटे करते समय आपको कोई हिडन कैमरा मिलता है तब आप इसकी सूचना होटल प्रबंधन को जानकारी दे। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि होटल में स्टे के दौरान आपकी गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है तब आप इसकी सूचना आला अधिकारियों को भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *