Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने के बाद सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए।भगदड़ के बाद सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया..Delhi Railway Station Stampede
Read also –मैसूर के विश्वेश्वरैया नगर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है.दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रविवार को स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए मदद करने में सक्रिय दिखे।
Read also –शादी में दूल्हे के रिश्तेदार ने की खाने की शिकायत, दुल्हन के चाचा ने मारी गोली
उन्होंने कहा कि यात्रियों का मार्गदर्शन करने और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।