Sports News: भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बोले – तकनीकी खामियां दूर कर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर रहेगा फोकस

Neeraj Chopra News:

Neeraj Chopra News: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इन दिनों टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।ये चैंपियनशिप इसी साल 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित की जाएगी। नीरज ने कहा कि उनका फोकस तकनीक में सुधार करने और वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले कमियों को दूर करने पर है।ऑडी’ के साथ अपने सहयोग पर बोलते हुए, नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि ऑडी आरएस क्यू 8 परफॉर्मेंस भारत में लॉन्च की गई है।

Read also-Delhi: बार एसोसिएशन ने खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, जिला अदालतों ने किया हड़ताल का आह्वान

नीरज चोपड़ा, पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन: तैयारी बहुत अच्छी चल रही है, नए कोच हैं, उनके साथ बहुत अच्छी तैयारी चल रही है और अभी टाइम है सितंबर के लिए तो अपना छोटी-मोटी कमियां हैं जो तकनीक में सुधार हम करेंगे और कोशिश करेंगे कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में बहुत अच्छी थ्रो लगाएं।”

Read also-भगदड़ के बाद नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद

खिलाड़ी हमेशा परफॉर्म करने के लिए मेहनत करता है-  नीरज चोपड़ा बोले मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, खास बात यही है की ऑडी आरएसक्यूऐट परफॉर्मेंस अभी लॉन्च हुई है इंडिया में और परफॉर्मेंस की बात जहां पर आ गई, वहां पर खिलाड़ी भी हमेशा परफॉर्म करने के लिए मेहनत करता रहता है, तो मैं अपने आप को रिलेट कर पाता हूं काफी ऑडी ब्रांड से भी और इस गाड़ी से भी तो मुझे बहुत खुशी हो रही है।

ये और ज्यादा पावरफुल हुई है, वो भी बहुत पावरफुल थी और इसको और ज्यादा पावरफुल बना दिया है, इंटीरियर में और एग्रसिव लुक हो गया है और ज्यादा तो वो बहुत अच्छी लग रही है।स्पीड में भी काफी अंतर है पिछली वाली का ठीक से याद नही पर ये 3.6 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पर जाती है तो ये पावरफुल और बहुत स्पीड में जाने वाली गाड़ी है। बहुत खुशी हो रही है।”

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *