बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को बड़ा झटका, खेल रत्न मिलने से पहले पिता का निधन

Badminton: Big blow to badminton player Satwiksairaj Rankireddy, father dies before getting Khel Ratna. Satwiksairaj Rankireddy, shuttler Satwik, Satwiksairaj Rankireddy's father died, Asian Games champion shuttler, Satwik Khel Ratna award, sports news,

Badminton: एशियन गेम्स चैंपियन और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को एक बड़ा झटका लगा है। आज गुरुवार 20 फरवरी की सुबह दिल का दौरा पड़ने पर उनके पिता का निधन हो गया है। यह खबर सात्विकसाईराज के लिए बहुत दुखद है, क्योंकि आज ही उन्हें खेल रत्न सम्मान मिलना था।

Read Also: तथ्य-खोज समिति ने नेपाली छात्रों से की बातचीत, सरकार के सहयोग का दिया भरोसा

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता का निधन एक बड़ा झटका है, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों उन्हें इस मुश्किल समय में समर्थन दे रहे हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को आज खेल रत्न सम्मान मिलना था साथ ही उनके पिता भी इस समारोह में सामिल होने वाले थे़ लेकिन अब यह समारोह उनके पिता के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *