नई दिल्ली: देश के 18 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनामुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में करीब आठ हजार की वृद्धि हुई है।
इस अवधि में अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पुड्डुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल में कुल 7,946 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें से केरल में सर्वाधित 3135 मामले, महाराष्ट्र में 1521 मामले तथा कर्नाटक में 897 मामले बढ़े हैं।
Also Read दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल भी कोरोना वायरस की चपेट में आए
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,571 पर पहुंच गई है।
इसी अवधि में 81,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 47,56,165 हो गई है। इसी अवधि में 1,141 मरीजों की मौत हुई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 92,290 पर पहंच गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ही देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में 30 सितंबर को अनलॉक-4 के खत्म होने के बाद वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की।
पीएम ने कहा कोरोना से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करना है। इसके अलावा ट्रैकिंग-ट्रेसिंग से जुड़ा नेटवर्क है, उनका बेहतर प्रशिक्षण भी करना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
