Entertainment: पीएम मोदी ने खूब की फिल्म छावा’ की तारीफ, Actor विक्की कौशल ने जताया आभार

Actor Vicky Kaushal:

Actor Vicky Kaushal: अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि इतिहास पर आधारित उनकी ‘एक्शन ड्रामा’ फिल्म ‘छावा’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई तारीफ से वे बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।पीएम मोदी ने शुक्रवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (एबीएमएसएस) के उद्घाटन समारोह में कहा था कि मुंबई समेत महाराष्ट्र ने मराठी फिल्मों और हिंदी सिनेमा को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

Read also-Delhi Politics: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने इस दौरान फिल्म के बारे में कहा, ‘‘और इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है।’’फिल्म ने पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से विश्व स्तर पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।‘छावा’ में कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे।विक्की कौशल ने पीएम मोदी के वीडियो के साथ सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘इस सम्मान को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभारी हूं।’’

Read also-Bollywood News: फराह खान के बयान से मचा सियासी बवाल, Holi पर बयान देकर बढ़ी कानूनी मुश्किले

फिल्म में येसुबाई का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंधाना ने भी ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘बहुत-बहुत धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, ये वास्तव में बड़ा सम्मान है।‘छावा’ का निर्माण फिल्म निर्माता दिनेश विजान की ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने किया है और बैनर ने भी अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम हैंडल’ पर पीएम मोदी की क्लिप शेयर की है।

स्टूडियो की तरफ से कहा गया है कि, ‘‘एक ऐतिहासिक सम्मान! माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘छावा’ की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया। ये बहुत गर्व की बात की है।साथ ही कहा, ‘‘हम अपार कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। फिल्म की पूरी टीम ये विशेष उल्लेख किए जाने से अभिभूत है।छावा’ को गोवा और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया गया है। इसमें अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *