CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को सीएजी रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।सीएम ने कहा कि उन्हें सरकारी धन के दुरुपयोग के बारे में लोगों को जवाब देना होगा।दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होगा, जिसमें नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन का अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पेश करेंगी।तीन दिवसीय सत्र में सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और साथ ही पिछली एएपी सरकार के प्रदर्शन पर लंबित 14 सीएजी रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएंगी।
Read also-ब्रिटिश स्टार मार्क स्ट्रॉन्ग ने खुद को बताया तब्बू का सबसे बड़ा प्रशंसक, मुंबई में अभिनेत्री से की मुलाकात
सीएम ने कहा, “पिछली सरकार ने लोगों की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया। उन्हें अब लोगों को जवाब देना होगा। ये नया विधानसभा सत्र लोगों के लिए नए आयाम लेकर आएगा। हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।”सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना सदन को संबोधित करेंगे और सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी। इसके बाद उप-राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
Read also-हरियाणा CM सैनी के काफिले पर हफ्ते में दूसरी बार चूक, रैली को दिखाया काला झंडा
रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली- जनता की गाढ़ी खून पसीने की कमाई जिसका पिछली सरकारों ने दुरुपयोग किया एक-एक रुपये का हिसाब जनता को देना होगा। ये जो सदन है पहला सदन दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा। बार-बार एक ही बात कहना चाहूंगी दिल्ली के लिए जो हमारी कमिटमेंट है वो पूर्णतः खड़ी हैं और शत प्रतिशत पूरी की जाएगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter