The Bhootnii: अभिनेता संजय दत्त की आगामी ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म का नाम ‘ द भूतनी’ रखा गया है। निर्माताओं ने बुधवार को ये जानकारी दी।सिद्धार्थ सचदेव निर्देशित फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सन्नी सिंह, बेयौनिक और आसिफ खान भी नजर आएंगे।इस फिल्म के निर्माता ‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ और ‘थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर’ हैं और यह 18 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी।सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ ने ’इंस्टाग्राम्र पर कहा कि ऐसी‘हॉरर, एक्शन और कॉमेडी’ देखने के लिए तैयार हो जाएं जिसका आनंद आपने पहले कभी नहीं लिया होगा
Read also-Jammu Kashmir: राजौरी में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी, सेना ने शुरू किया सर्च
इंस्टाग्राम पर एक्टर का पोस्ट शेयर करते हुए सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘द भूतनी’ रखा गया है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब संजय दत्त और मौनी रॉय किसी फिल्म में एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे। द भूतनी’ में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का होगा,और इसमें संजय दत्त का अवतार चौंका देगा।
Read also-पीरियड्स से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, आपको भी हो सकती है ये बीमारी