Bihar News: आरजेडी नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी महिला सदस्यों के बीच नोकझोंक पर प्रतिक्रिया दी और कहा वे इस गंदगी में नहीं पड़ना चाहतीं।राबड़ी देवी उच्च सदन में विपक्ष की नेता हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सदन में उनपर हमला बोला।नीतीश कुमार ने कहा, “जब उनके पति डूबने लगे, तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री पद पर बिठा दिया।”
Read also-दिल्ली में महिला सम्मान योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी, ये होंगी शर्तें
नीतीश कुमार के इस बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि वे उस गंदगी में नहीं जाना चाहती।बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी महिला सदस्यों के बीच उस समय नोकझोंक हुई, जब राष्ट्रीय जनता दल की एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) उर्मिला ठाकुर ने अपने इलाके में लड़कियों के लिए पर्याप्त संख्या में स्कूल न होने का मुद्दा उठाया।
उर्मिला ने सदन में पूछे गए सवाल पर राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की ओर से दिए जवाब पर असंतोष जाहिर किया।उर्मिला ठाकुर ने बेगूसराय जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि कई गांवों में लड़कियां शिक्षा से वंचित हैं क्योंकि स्कूल जाने के लिए उन्हें चार से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। उर्मिला ठाकुर के इस बयान पर नीतीश कुमार नाराज हो गए और अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही बोले, “क्या आप लोग जानते भी हैं कि हमने लड़कियों की शिक्षा के लिए क्या किया है? जब तक हम सत्ता में नहीं आए, तब तक बिहार में गांव की लड़कियां मुश्किल से ही स्कूल जाती थीं।”
Read also-लोकसभा अध्यक्ष और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने किया ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ का शुभारंभ
उर्मिला ठाकुर ने सीएम से कहा, ”सर, कृपया ऐसा न कहें। मैं भी गांव से हूं। मैं पुरानी पीढ़ी से हूं, फिर भी मैंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।”एक और आरजेडी एमएलसी मुन्नी देवी ने खड़े होकर सदन के नेता को संबोधित करते हुए कहा, ”हमें सरकार से सवाल करने का अधिकार है। इसका जवाब देना आपका काम है।’इसके बाद नीतीश कुमार खड़े हुए और विपक्ष पर बरसते हुए कहा, ”आपको पता नहीं है कि हमने महिलाओं के लिए क्या किया है। आप खुद महिला हैं, लेकिन आपका क्या योगदान रहा है?”
इसके बाद नीतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी पर तीखा प्रहार किया। उन परिस्थितियों को याद करते हुए जिनमें राबड़ी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने पति की जगह ली थी नीतीश कुमार ने कहा, “जब इनके (राबड़ी) पति डूबने लगे, तो उन्होंने अपनी पत्नी को (मुख्यमंत्री पद पर) बैठा दिया।लालू को चारा घोटाले से जुड़े मामले में अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, तब उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया था।नीतीश ने तल्ख लहजे में कहा, “आपकी पार्टी ने कुछ नहीं किया। आप लोग कुछ नहीं जानते। महिलाओं के लिए जो कुछ भी किया गया है, वे मैंने किया है। अब महिलाओं को कोई समस्या नहीं है।”