Crime News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के दुली मोहल्ला स्थित तीन मंजिला मकान में आग लग गई। इस घटना में 75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग बुझाने के लिए पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
Read Also: न्यूजीलैंड पर भारत की जीत, अयोध्या में संतों ने मनाया जश्न
बता दें, आग लगने से 75 वर्षीय विनोद अग्रवाल की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिरोजाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे ने बताया कि हमें दुली मोहल्ला स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की टीम ने 10-12 लोगों को बचा लिया है और 75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है।