viral trending news:बीते दिनों पब्लिक प्लेस पर अश्र्लील वीडियो चल जाने के कई मामले सामने आए। ऐसे में वहां मौजूद लोगों को अपने आसपास पहचान वालों और अन्य लोगों के बीच शर्मिंदा होना पड़ा। अब ऐसा ही एक और मामला सबके सामने आया है। जहां जूम पर ऑनलाइन जरुरी मीटिंग कर रहे कुछ लोगों को अचानक स्क्रीन पर अश्र्लील वीडियो दिखने लगा।
मामला अमेरिका का है। यहां कोनी आइलैंड हेल्थ सेंटर की एक जूम मीटिंग जारी थी। सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बढ़ते मामलों को लेकर की जा रही इस मीटिंग के बीच अचानक अश्र्लील हरकतें करता एक व्यक्ति दिखाई पड़ा। शख्स अश्र्लील आवाजें भी निकाल रहा था मिटिंग के बीच अचानक से सब घबराए मेंबर्स को समझ नहीं आ रहा था कि वे किधर देखें।
मीटिंग में मौजूद एक शख्स ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया ये पूरी तरह से पोर्न हैक था। मीटिंग को हैक कर लिया गया था। इस मीटिंग को तुरंत बंद करके नया मीटिंग लिंक जारी किया गया और होस्ट ने माफी मांगते हुए इसे मीटिंग की हैकिंग बताया। लूसी ने कहा हम इस सब के लिए माफी चाहते हैं। हमारी मीटिंग हैक हो गई थी। बता दें कि लूसी कम्युनिटी बोर्ड 13 का हिस्सा हैं जो ब्राइटन बीच, कोनी द्वीप,ग्रेवसेंड औऱ सी गेट को कवर करता है।
Read also –यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश से बदलेगा मौसम, IMD ने दिया अपडेट
पटना रेलवे स्टेशन पर चल गई थी एडल्ट फिल्म
आपको बता दें कि राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक से एक अभद्र फिल्म चल गई थी। तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म चलती रही। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने आनन फानन में जीआरपी और आरपीएफ इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और एडल्ट फिल्म के प्रसारण को रोका गया।
viral trending news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
